गाजीपुर: जीआरपी ने परिजनों को सौंपा किशोर, यात्री को सुपुर्द किया बैग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर घर से क्षुब्ध होकर कही जाने के लिए खड़े किशोर को जीआरपी ने समझा-बुझाकर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही श्रमजीवी एक्सप्रेस में छूट दो बैग यात्री को सुपुर्द कर दिया।
जीआरपी चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या दो पर भ्रमण के दौरान एक किशोर खड़ा मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम उसिया ककरही डेरा निवासी बृजेश यादव बताया। इसकी जानकारी परिजनों को दी गई। सूचना पर किशोर के पिता रमेश यादव मौके पर पहुंचे व उन्होंने बताया कि किशोर डांटने से क्षुब्ध होकर घर से निकल गया था, जिसकी तलाश की जा रही थी।
दूसरी तरफ जीआरपी को वाराणसी से सूचना मिली कि बिहार प्रांत के बिहिया थाना क्षेत्र स्थित बिहिया निवासी धीरज सिंह का दो बैग श्रमजीवी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में छूट गया है। सक्रिय टीम में ट्रेन आने के बाद डिब्बे से दोनों बैग कब्जे में ले लिया। यात्री चौकी पर पहुंचने के बाद दोनों बैग सुपुर्द कर दिया गया।