Today Breaking News

गाजीपुर: किसान मेला में औपचारिकता, नहीं भर पाई 125 कुर्सियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत कृषि निवेश मेला व रबी गोष्ठी में केवल खानापूर्ति हो रही है। शनिवार को ब्लाक परिसर में आयोजित मेला में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दिन में 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में दोपहर 12 बजने के बाद तक परिसर पूरी तरह से खाली रहा। करीब सवा घंटे के अंदर कार्यक्रम समाप्त हो गया और कुर्सियां भी नहीं भर पाई।

ब्लाक परिसर में 12.30 बजे के आसपास कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश चंद्र राय ने की। कार्यक्रम समाप्त होने तक 125 कुर्सियां नहीं भर पाई। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डा. जेपी सिंह, डा. शेर सिंह ने मौजूद किसानों को गेहूं, चना, मटर, मसूर, सरसों व आलू का बीज शोधन, मृदा परीक्षण के आधार पर उर्वरकों का प्रयोग करने, उन्नतशील बीजों को प्रयोग करने आदि की तकनीकी जानकारी व फसलों में लगने वाले रोगों से बचाव के उपाय की जानकारी दी। करीब सवा घंटे के अंदर पूरा कार्यक्रम समाप्त हो गया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख रामकृत यादव, खंड विकास अधिकारी सुशील सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्यारे मोहन यादव, आशुतोष पांडेय, जितेंद्र कुमार, धर्मेद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह आदि थे। संचालन आशुतोष पांडेय ने किया। एडीओ कृषि झुन्नू प्रसाद पांडेय ने आभार ज्ञापित किया।

किसानों को नहीं दी जानकारी
कृषि निवेश मेला एवं रबी गोष्ठी कार्यक्रम की जानकारी किसानों को समय पर नहीं दी गई। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंचल, पूर्व अध्यक्ष बृजलाल यादव, ग्राम प्रधान अमरेश प्रधान, अजय कुमार, शशिकांत शर्मा व किसान नेता विनोद राय आदि ने नाराजगी जताई।
'