Today Breaking News

गाजीपुर: समितियों में खाद की किल्लत, किसान परेशान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, बारा भदौरा ब्लाक क्षेत्र की अधिकांश साधन सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं है। किसानों को गेहूं की बोआई के लिए निजी दुकानदारों से महंगे दर पर खाद खरीदनी पड़ रही है। ऐसे में समय के साथ किसानों का पैसा भी अधिक लग रहा है। भदौरा ब्लाक के भतौरा गांव के नाम से बारा गांव में बनी साधन सहकारी समिति पर बीते एक महीने से यूरिया व डीएपी के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है। 

अन्य साधन सहकारी समितियों में गहमर, मनिया, गोड़सरा, देवल, चित्रकोनी, दिलदारनगर का पूरा आदि समितियों पर डीएपी व यूरिया उपलब्ध नहीं है। साधन सहकारी समिति भतौरा में बारा, कुतुबपुर, मगरखाई, हरकरनपुर, रोइनी, दलपतपुर गांव जुड़े हुए हैं। 

बारा गांव निवासी अलीनवाज खां, अरशद खां, मैनुद्दीन खां, जफरुल्ला खां, कुतुबपुर के जयप्रकाश राय, भदौरा गांव के जोगेंद्र राय, रमेश राय, रामप्रताप यादव आदि किसानों ने बताया कि समिति पर महीनों से खाद उपलब्ध न होने के कारण उनको निजी दुकानों से महंगे दर पर खरीदना पड़ रहा है। 

सचिव राजेश राय ने बताया कि इस समिति पर 100 टन डीएपी व 80 टन यूरिया का लक्ष्य है। जबकि अब तक एक बोरी खाद भी नहीं आई है। खाद न आने का कारण वीर अब्दुल हमीद पुल पर वाहनों का आवागमन बंद होना बताया जा रहा है। हालांकि यदि अधिकारी चाहें तो दूसरे रास्ते से भी इन समितियों पर खाद भेजी जा सकती है।
'