गाजीपुर: गजब ! दो सप्ताह से प्राथमिक विद्यालय बंद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भांवरकोल शिक्षा की रीढ़ कही जाने वाली प्रारंभिक शिक्षा के प्रति बेसिक शिक्षा विभाग कितना उदासीन है इसका उदाहरण क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय अराजी बुढ़ैला है। यह विद्यालय लगभग 15 दिनों से बंद है। आठ नवंबर को किसी परीक्षा के लिए खुला था। इसके बाद फिर बंद हो गया। बुधवार को विद्यालय पर दोपहर 12.40 बजे दैनिक जागरण की टीम पहुंची तो हाल भौचक करने वाला था। शिक्षक नहीं आए थे और लगभग 10-15 बच्चे परिसर में घूम रहे थे। कुछ ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। प्राथमिक विद्यालय अराजी बुढ़ैला के प्रति बरती जा रही उदासीनता के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई पड़ रहा था।
ग्रामीणों का कहना था कि शिक्षा को लेकर अधिकारी व शिक्षक गंभीर नहीं हैं। लगभग एक वर्ष पूर्व इस विद्यालय के कई दिनों तक बंद रहने के बाद गांव के पूर्व ग्राम प्रधान मनोज पांडेय ने स्वयं शिक्षण कार्य किया था। इसके बाद विभागीय अधिकारी सक्रिय हुए थे। इस वर्ष बीते माह में कई दिनों तक विद्यालय बंद रहने के बाद मनोज पांडेय ने उपजिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को मोबाइल फोन के जरिए विद्यालय की स्थिति से अवगत कराया। स्कूल खुलने के बाद पुन: बंद हो गया। केवल आठ नवंबर को लर्निंग आउट कम आधारित स्कूल ग्रेडिग परीक्षा के लिए खुला खुला था। तब से अब तक यह विद्यालय बंद है। इससे बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है। इधर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्त ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
केवल एक शिक्षक की तैनाती
प्राथमिक विद्यालय अराजी बुढ़ैला पर केवल एक शिक्षक उमेश चौधरी की तैनाती की गई है। एकल शिक्षक के चलते यह स्थिति है। अगर वह छुट्टी पर रहते हैं तो स्कूल बंद करना पड़ता है। बार-बार शिकायत के बावजूद शिक्षा विभाग यहां पर अन्य शिक्षकों की तैनाती नहीं कर रहा है। ऐसे में शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो गई है।