Today Breaking News

गाजीपुर: डेंगू से महिला की मौत, आधा दर्जन बीमार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर क्षेत्र के हरदासपुर खुर्द गांव के लोग इस समय दहशत के साए में जी रहे हैं। इस गांव की एक महिला सुनीता देवी (55) की मौत डेंगू बुखार से हो गई है जबकि अभी भी आधा दर्जन लोग इस रोग की चपेट में है। खास बात यह है कि सभी मरीज पहले जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए पहुंचे लेकिन वहां लापरवाही बरतते हुए सभी को मात्र मलेरिया या टाइफाइड बताकर दवा दी जाती रही। जब हालत बिगड़ती गई तो मरीजों के परिजन उन्हें लेकर इधर-उधर भागे। इस गांव के मरीजों का मऊ, आजमगढ़ तथा वाराणसी आदि में इलाज चल रहा है।

हरदासपुर खुर्द गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी रमापति राम को पिछले कुछ दिनों से बुखार हो रहा था। उन्हें परिजन जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर इलाज करा रहे थे। वहां चिकित्सकों ने उसे मलेरिया बताकर उसकी दवा चला रहे थे। दवा से कोई फायदा नहीं हुआ। जब उसकी हालत गंभीर होने लगी तो उसे मऊ रेफर कर दिया गया। वहां फातिमा हॉस्पिटल में जांच की गई तो उसे डेंगू बुखार बताया गया। पीड़ित उसे लेकर आजमगढ़ लाइफ लाइन अस्पताल ले गए। वहां पहले 35 हजार की मांग की गई। पैसे के अभाव के कारण परिजन हल्का इलाज कराकर वापस आ गए। 

इसी बीच 16 नवंबर की सुबह ही सुनीता देवी की मौत हो गई। इसके बाद इस गांव में दहशत व्याप्त हो गया है। इधर, इस गांव में पिछले कई दिनों से आधा दर्जन लोग बीमार चल रहे थे। सभी को जखनियां अस्पताल के लोगों ने मलेरिया या टाइफाइड आदि रोग बताया लेकिन बाद में जांच की गई तो उन्हें भी डेंगू निकला। गांव के कुमार राम (62) का इलाज आजमगढ़ में चल रहा हैं। धर्मेंद्र कुमार (29), जहानागंज आजमगढ़ में भरती है। खुशी कुमारी (6) बनारस में भर्ती है। शारदा राम का इलाज वाराणसी प्राइवेट अस्पताल में, श्याम देव राम (45 तथा इनकी पत्नी सोमारी देवी (40) जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज करा रहे हैं। 

कन्हैया चौहान (45) प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और उपेंद्र कुमार भी एक निजी अस्पताल में भरती है। खास बात यह है कि इस गांव में करीब आधा दर्जन डेंगू के मरीज मिलने के बाद भी स्वास्थ्य प्रशासन से रहा है। अब तक गांव में न तो स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम ही गई है और न ही वहां साफ सफाई और छिड़काव ही किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी गांव में की लोग बुखार की चपेट में है। अगर जांच कराई जाय तो उन्हें भी गंभीर रोग निकल सकता है।

हालांकि अभी डेंगू के प्रसार की जानकारी नहीं मिली है लेकिन इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर सभी बीमार लोगों की जांच कराई जाएगी। - डा. आरके सिन्हा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी
'