गाजीपुर: डीएसएचआरडी के नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई गई शपथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर के लकड़ी टाल मुहल्ला स्थित एक पैलेस में डियोटेड सोसाइटी फार ह्यूमन राइट एंड डेप्लोमेंट (डीएसएचआरडी) मानवाधिकार संगठन का चुनाव हुआ। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मदनमोहन सिंह ने सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सर्वसम्मति से चयनित पदाधिकारियों में हिमांशु राय जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष, जय सिंह जिला प्रवक्ता अल्पसंख्यक, अमरनाथ गुप्ता नगर प्रवक्ता, जिया कादिर लीगन एडवाइजर, राकेश जायसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगर अल्पसंख्यक, विपिन श्रीवास्तव नगर उपाध्यक्ष, आदित्य प्रकाश नगर प्रवक्ता, अभय केशरी जिला सचिव अल्पसंख्यक, कमल किशोरी नगर सचिव, प्रमोद कुमार विश्वकर्मा नगर उपाध्यक्ष, आतिफ नियाज नगर सचिव अल्पसंख्यक, संजय वर्मा नगर उपाध्यक्ष, राजेश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, सुनील कुमार सोनी नगर अध्यक्ष तथा शमीम अंसारी का चयन नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक के रूप में किया गया।
इसके अलावा बदरुद्दीन कुरैशी, सीपक गुप्ता, राजतिलक का चयन सदस्य के रूप में किया गया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मदन मोहन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी निष्ठा से अपने दायित्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करें। समाज में दबे-कुचले लोगों की मदद और न्याया दिलाने के तत्पर रहे। जिला उपाध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि मानवाधिकार का मतलब है कि मानव की सेवा करना। संगठन के सदस्यों का आह्वान किया कि अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर होते हुए उत्पीड़न के शिकार लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करें। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने कहा कि यह संगठन समाज के लिए कार्य करने के लिए बना है। इसलिए सदस्य इसको ध्यान में रखते हुए समाजहित में कार्य करे। इस मौके पर अमित जिला सचिव अग्रहरि, जिला प्रवक्ता फौजदार बिंद, नगर सचिव निरंजन गुप्ता, अनिल विश्वकर्मा, जमानिया नगर अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, नगर उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, लालजी चौहान, मनोज वर्मा, संदीप कश्यप, जिला महासचिव दिलीप अग्रहरि, जिला प्रवक्ता संजय वर्मा आदि उपस्थित थे।