गाजीपुर: पटरियों के सूखे पेड़ दुर्घटना का दे रहे दावत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ताड़ीघाट -बारा मार्ग की पटरियों पर दर्जनों सूखे पेड़ दुर्घटना के सबब बने हुए हैं। इसके चलते कई बार दर्जनों से अधिक वाहन सवार घायल हो चुके हैं। शिकायत के बावजूद उन्हें नहीं हटाए नहीं जाने से राहगीरों व ग्रामीणों पर खतरा मंडरा रहा है।
यूपी-बिहार को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग ताड़ीघाट-बारा मार्ग प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। यही नहीं, रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले स्कूली वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का भय सताता रहता है। तेज हवा चलने के कारण कई बार सूखे पेड़ों की टहनी टूटकर सड़क के बीच-बीच गिर चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि हल्की भी हवा चलने पर टहनी टूटकर नीचे गिरती रहती है। इन सूखे पेड़ों को हटवाने के लिए कई बार वन विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।