गाजीपुर: डीएम ने संभाला मोर्चा, परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पहले दिन नकल पाए जाने पर गंभीर जिलाधिरारी ओमप्रकाश आर्य दूसरे दिन शुक्रवार को खुद डीएलएड परीक्षा की कमान संभाल लिए। न सिर्फ केंद्रों का निरीक्षण किया बल्कि तैनात सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। दूसरे दिन की परीक्षा में प्रथम में 52 व द्वितीय पाली में 48 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।
सोमवार के द्वितीय पाली की परीक्षा में नकल सामाग्री पकड़े जाने को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को काफी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई थी। जिलाधिकारी ने रात में सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट संग बैठक कर नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने की कड़ी हिदायत दी थी। परीक्षा शुरू होते ही सचल दल सभी केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापकों को हिदायत देते रहे। जिलाधिकारी ने प्रथम पाली की परीक्षा में छावनी लाइन स्थित आदर्श बौद्ध इंटर कालेज व बाबा टेनी मौर्य इंटर कालेज का आकस्मिक निरीक्षण किए। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी दशा में नकल नहीं होनी चाहिए। नकल कराते पकड़े जाने पर परीक्षा केंद्र को निरस्त करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने दिव्यांग छात्र को पीटा
नगर कोतवाली के तुलसिया का पुल स्थित अजीमिया इस्लामिया इंटर कालेज में डीएलएड परीक्षा के दौरान किसी बात को लेकर स्कूल में तैनात अतिरिक्त एसडीएम सूरज कुमार यादव ने एक दिव्यांग परीक्षार्थी को पीट दिया। इस संबंध में केंद्र की पर्यवेक्षक मंजू प्रकाश ने बताया कि परीक्षार्थी दिव्यांग था। सहारा लेकर बैठा था। एएसडीएम ने जब उसे सही किया तो वह लड़खड़ा कर गिर गया।
वहीं बहराइच जनपद से परीक्षा देने दिव्यांग सौरभ कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि एएसडीएम परीक्षा समाप्त होने पर बीच से ही कापी लेना शुरू कर दिए। जब हमने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे डांटने के साथ मारा पीटा भी। इसका कालेज में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी देख सकते हैं। वहीं इस संबंध में अतिरिक्त एसडीएम सूरज कुमार यादव से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने काल रीसिव नहीं किया।