Today Breaking News

गाजीपुर: सड़क पर बेसहारा जानवरों का बसेरा हादसों का कारण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सड़कों पर गोवंशों, आवारा कुत्तों एवं सुअरों की बेशुमार संख्या होने के कारण शहर इन दिनों चिड़ियाघर जैसा बन गया है। सड़कों पर बेसहारा पशुओं के होने से लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही इनके होने से हादसों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।

नगरपालिका शहर के लोगों से प्रति वर्ष लाखों रुपये टैक्स वसूलता है। टैक्स अगर समय से जमा न किया जाए तो उस पर ब्याज लगाकर अगले वर्ष वसूलने की तैयारी करता है। खासकर स्वकर लगने के बाद प्रत्येक नगरवासी को पहले की अपेक्षा कई गुना अधिक टैक्स देना पड़ रहा है लेकिन कैटल कैचिग दस्ते का कोई इंतजाम नहीं होने से नगरों पर में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। सड़कों पर इनका कब्जा होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। खासकर रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर इनका जमावड़ा होने के कारण लोग चोटिल होते रहते हैं।

हर सड़क पर गाय व सांड़ का झुंड
नगर के प्रमुख मार्गों लंका, स्टेशन रोड, सकलेनाबाद, मिश्र बाजार, महुआबाग, कचहरी आदि मार्गों पर गाय, सांड, कुत्तों एवं सुअरों का झुंड घूमता नजर आ जाता है। इसके चलते आवागमन करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अक्सर इनके बीच में आपस की तकरार को देखते हुए लोग चोटिल हो जाते हैं। खासकर रात के समय आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर घायल कर देते हैं।

नहीं है कैटल कैचिग की व्यवस्था
नगरपालिका के खाद्य एवं सफाई निरीक्षक प्रभारी रफीउल्लाह ने बताया कि नगरपालिका के पास कैटल कैचिग की कोई व्यवस्था नहीं है। हालांकि कई बार बोर्ड की बैठक में आवारा पशुओं को पकड़ने का मुद्दा उठाया गया है लेकिन अब तक इसका कोई इंतजाम नहीं हो पाया है।
'