गाजीपुर: पटरी निर्माण के लिए 11.43 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बारा ताड़ीघाट-बारा मार्ग के किनारे दोनों ओर 1.50 मीटर चौड़ी पटरी निर्माण के लिए 11.43 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास किया गया है। राज्य योजनांतर्गत राजमार्गों के चौड़ीकरण व सुधारीकरण योजना में ताड़ीघाट-बारा मार्ग भी शामिल है। मार्ग के दोनों ओर 1.50 मीटर चौड़ाई में पेव्ड शोल्डर निर्माण कार्य होगा। इसके लिए प्रमुख सचिव लोक निर्माण नितिन रमेश गोकर्ण ने मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिया है। इससे जहां टीबी मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा, वहीं पैदल चलने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।
यूपी से बिहार प्रांत को जोड़ने वाले टीबी मार्ग का आरसीसी निर्माण होने के बाद वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते दोनों ओर डेढ़ मीटर चौड़ी पटरी निर्माण के लिए 11.43 करोड़ रुपये की बजट की स्वीकृत हुई है। करीब 39 किलोमीटर लंबे मार्ग की कुल स्वीकृत लागत 228.75 करोड़ रुपये हैं। निर्माण कार्य के लिए अब तक 217.13 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। गौरतलब है कि टीबी मार्ग का शिलान्यास वर्ष 2016 में किया गया था। बजट के अभाव में कई बार कार्य बंद भी हुआ। वहीं वाहनों का दबाव भी बढ़ता गया और रात-दिन छोटे-बड़े वाहन फर्राटा भरने लगे। इसके चलते निर्माण के छह माह बाद ही सड़क पर दरारें भी पड़ने लगीं। आए दिन दुर्घटनाएं भी होने लगीं। पटरी निर्माण व सुधारीकरण के लिए बजट स्वीकृत हुई है। मार्ग किनारे पटरी निर्माण हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।