गाजीपुर: प्रिटिग रोल का टोटा, आरक्षण टिकट पर संकट के बादल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बीते कुछ दिनों से आरक्षण प्रिटिग रोल का टोटा होने से कभी भी आरक्षण कार्य बंद हो सकता है। कर्मचारियों के मुताबिक वाराणसी मंडल कार्यालय में इसकी कमी होने के कारण उतने ही बंडल मिल रहे हैं, जितने से बस काम चल जाए। इसे लेने के लिए आए दिन काम छोड़ कर आरक्षण कर्मचारियों को वाराणसी जाना पड़ रहा जिसके चलते आरक्षण कार्यालय का काम प्रभावित हो रहा है।
सिटी स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन बढ़ा तो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ भी बढ़ी। यात्रियों की तादाद बढ़ी तो टिकट की बिक्री में भी इजाफा हुआ। ऐसे में प्रतिदिन डेढ़ से दो बंडल की खपत होने लगी। आरक्षण काउंटर से प्रतिदिन साढ़े तीन सौ से चार सौ टिकट बनाए जाते हैं, जबकि एक प्रिटिग रोल से केवल दौ सौ टिकट छपते हैं। पहले बड़े बाक्स में प्रिटिग रेल वाराणसी से आते थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ प्रिटिग रोल ही नहीं उपलब्ध हो पा रहे हैं। ऐसे में कर्मचारियों को यह भय बना रहता है कि इसके समाप्त होने से कभी भी टिकट बनाने में समस्या आ सकती है। हालांकि यह समस्या पुरानी है ऐसा नहीं है कि यह परेशानी अभी हुई है। पहले भी ऐसी समस्याओं से कर्मचारियों को दो चार होना पड़ता था। इधर कई दिनों से यह समस्या बनी हुई है।
प्रिटिग रोल की नहीं है कमी
प्रिटिग रोल की कोई कमी नहीं है। पर्याप्त संख्या में यह सभी स्टेशनों पर पहुंचा दिए जाते हैं। इसके ले जाने की जिम्मेदारी लोगों को दी गई है।- पंकज कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, गोरखपुर मंडल।