Today Breaking News

गाजीपुर: अलिशा हत्याकांड का खुलासा करने पर पुलिस प्रशासन को शम्मी ने किया आभार प्रकट, ट्रेनो के संचालन को लेकर अनिश्चित धरना शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहेलदेव एक्सपे्रस व गाजीपुर बान्द्रा एक्सप्रेस व माता वैष्णों देवी कटरा गाजीपुर ट्रेनों के बलिया से संचालन के प्रस्ताव के विरोध में पिछले 23 सितम्बर 2019 से चल रहे अनवरत धरना व प्रदर्शनों का जिला प्रशासन व रेल प्रशासन द्वारा कोई जबाब न दिये जाने के कारण आज स्टेशन रोड पर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन की शुरूआत की गयी। 

धरना प्रदर्शन शुरू करने से पहले प्रदर्शनकारियों ने विगत दिनों आलीशा इरफान नामक बी0टी0सी0 छात्रा का रिश्तों को शर्मशार करने वाले जघन्य व क्रूर हत्यारे के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर तीन माह के अन्दर फांसी देने की मांग की गयी तथा मोमबत्ती जलाकर मृत आत्मा को श्रंद्धाजली दी गयी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, एस.ओ.जी. गाजीपुर, कोतवाली गाजीपुर तथा विरनो थाना प्रभारी का भी आभार व्यक्त किया गया जिन्होनें तय समय के अन्दर ही इस जघन्य अपराध का खुलासा किया। 

धरना-प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह शम्मी ने बताया कि सुहेलदेव एक्सप्रेस व बान्द्रा-गाजीपुर एक्सप्रेस गाजीपुर की भावनाओं से जुड़ी हुई ट्रेनें है और दि0 23 सितम्ब 2019 से लगातार धरना-प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जिसकों की 10 हजार लोगों ने हस्ताक्षर कर के समर्थन किया था उसको ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन, डी0आर0एम0 वाराणसी, पी0एम0ओ0वाराणसी, तथा रेल मंत्रालय भारत सरकार को भी सूचित किया गया था परन्तु तय समय बीत जाने के बाद भी अब तक ट्रेनों को लेकर किसी प्रकार की कोई सूचना जनता व प्रदर्शनकारियों को नही दी गयी जिससे जनपदवासियों में आक्रोश का माहौल है तथा लिखित जबाब मिलने तक ट्रेनों के बलिया से परिचालन के प्रस्ताव के विरोध में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। 

अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से-सच्चेलाल यादव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, कमलेश यादव पूर्व प्रधान, बृजेश यादव, इन्दीवर वर्मा, शुभम श्रीवास्तव, रवि राज, मो0 परवेज पूर्व पुस्तकालय मंत्री पी0जी0कालेज, इमरान अंसारी, मनीष पाण्डेय सिकन्दर सिद्धीकी, धर्मेन्द्र सिंह तुलसी, सनी, शल्लू अंसारी, सैजी, शिबू जायसवाल, रोशन अंसारी आदि उपस्थित रहें।

'