गाजीपुर: यातायात जागरूकता रैली को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यातायात नवंबर माह के 16वें दिन जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक डा. अरबिंद चतुर्वेदी व एनसीसी कमाडेंड आफिसर सुगंध शर्मा संयुक्त रूप से शनिवार की दोपहर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में जागरूकता के लिए पंपलेट भी वितरण किया गया। जागरूकता रैली महुआबाग, विशेश्वरगंज, मिश्रबाजार होते हुए विशेश्वरगंज पुलिस चौकी पर जाकर समाप्त हो गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात माह में आम आदमी बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें और चार पहिया वाहन चलाते समय बैल्ट का प्रयोग जरूर करें। उन्होने कहा कि यातायात नियमो का पालन करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, तेज गति से वाहन न चलाये, रोड पर चलते समय स्वयं व चलने वाले अन्य लोगो का जीवन सुरक्षित रहें, जीवन अमूल्य है तथा प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें। इस मौके पर सीओं सिटी महिमापाल पाठक, यातायात प्रभारी सुधीर त्रिपाठी, एनसीसी के सुबेदार संतोष कुमार, हवलदार पुष्पराज सिंह आदि लोग शामिल थे।