Today Breaking News

गाजीपुर: जिलाधिकारी व मुख्‍य विकास अधिकारी ने पैदल ही पार किया हमीद सेतु, निकले थे जमानियां तहसील के लिए

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर हमीद सेतु का मरम्मत कार्य आठवें दिन रविवार को भी जारी रहा। जमानियां तहसील के भ्रमण पर निकल जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने भी अपना वाहन रजागंज चौकी के खड़ा कर पैदल ही पुल को पार किया। कालूपुर चट्टी पर पहले से खड़े वाहन में बैठकर डीएम व सीडीओ ने आगे की ओर गए। इंजीनियरों ने पृ्र्वी तरफ के स्पैन के ज्वाईंटर में पड़ी दरार एवं रोलर बेयरिंग को सफलतापूर्वक शिफ्ट कर दिया। इसके बाद पश्चिमी तरफ के स्पैन को लिफ्टिंग का काम शुरू कर खराब बेयरिंग को निकाल दिया।

सुबह करीब आठ बजे जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य एवं सीडीओ हरिकेश चौरसिया जिला मुख्यालय से गंगा पार भ्रमण के लिए निकले। दोनों अधिकारियों ने पैदल ही पुल पार किया। करीब नौ बजे पुन: वह कालूपुर त्रिमुहानी पहुंचे वहां से पैदल ही पुल पार कर रजागंज के पास खड़ी वाहन में सवार हो जिला मुख्यालय की तरफ निकल पड़े। राहगीर दोनों अधिकारियों को पैदल चलता देख आश्चर्य चकित थे। इंजीनियरों ने बताया कि मरम्मत कार्य काफी तेजी से चल रहा है, जल्द ही इसे पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रशासन के द्वारा अभी तक नाव की व्यवस्था न होने से लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि यह तो गनीमत है कि दोपहिया का संचालन बना हुआ है। अन्यथा काफी परेशानियां उठानी पड़ती।

'