गाजीपुर: किशोरी को भगाने के मामले में मुकदमा दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मरदह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष शरतचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी के पिता ने तहरीर में बताया कि बीते शुक्रवार को आरोपितों ने पुत्री के बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गए। तलाश करने के बाद आरोपितों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। तहरीर के आधार पर तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।