गाजीपुर: बीडीओ आवास व कृषि निवेश केंद्र के सामने बजबजा रही नाली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार से सहबालपुर मार्ग बीडीओ आवास व कृषि निवेश केंद्र के सामने सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के कारण नाली गंदगी से बजबजा रही है। पंचायत विभाग मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन पर पानी फेरने के साथ ही सरकारी तंत्र को अंधेरे में रखने का काम कर रहा है। इसके लिए कृषि निवेश केंद्र के प्रभारी शुद्ध भारद्वाज संपूर्ण समाधान दिवस पर गुहार लगा चुके हैं। लोगों की शिकायत के बाद विभाग ने गांव में तीन सफाईकर्मी तैनात किए जो सफाई कर्मी गांव में तो आते हैं लेकिन सिर्फ एडीओ पंचायत कार्यालय का चक्कर लगाकर वहां से नदारद हो जाते हैं।
गांव के किसी भी हिस्से में वर्षों से सफाई न होने के चलते नालियां बजबजा रही हैं, सड़कों पर कूड़ा पसरा है। सबसे दयनीय स्थिति कासिमाबाद से सहाबलपुर रोड पर स्थित बीडीओ आवास एवं कृषि विभाग केंद्र के सामने है जहां नाले का पानी वर्षों से सड़क पर बह रहा है और अब वही गंदा पानी बीडीओ आवास एवं कृषि केंद्र में भी जा रहा। सहायक विकास अधिकारी पंचायत जनार्दन तिवारी ने बताया शीघ्र ही सफाई कर्मियों की टीम गठित कर नाले की सफाई करायी जाएगी।