Today Breaking News

गाजीपुर: बोलेरो से कुचलकर बालक की मौत, हंगामा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर बाजार में शनिवार की शाम बोलेरो से दबकर छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास जुटे परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया। घायलावस्था में आसपास जुटे लोग उसे सैदपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भीड़ के बीच से बोलेराे चालक फरार हो गया हालांकि उनकी पहचान हो गई। सूचना पाकर थाना पुलिस और कोतवाल माैके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। मामला बढ़ा तो सीओ और एसडीएम सैदपुर भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। मृतक के नाना मुहर्रम अंसारी से तहरीर लेते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक फरार है। उधर इकलौते पुत्र की मौत के बाद मां तरन्नुम समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मखदुमपुर निवासी राकेश गुप्ता अपनी बोलेरो गाड़ी को बैक कर रहा था। इसी दरम्यान अपने घर से करीब 20 मीटर दूर मुहर्रम अंसारी का नाती जीशान अंसारी खड़ा था। बोलेरो बैक करते समय चालक के ना देखने के कारण जीशान को धक्का लगा और वह दीवाल से टकराकर नीचे गिर पड़ा। उधर चालक ने गाड़ी को सीधा करने के लिए दोबारा बैक किया तो पिछला चक्का उसके सर पर चढ़ गया। यह देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। उसे सैदपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अपनी मां का इकलौता बेटा जीशान वर्षों से अपने ननिहाल में रहता था। चिरैयाकोट निवासी उसके पिता शफीक ने करीब 5 साल पहले अपनी पत्नी तरन्नुम को तलाक दे दिया था। कक्षा 5 का छात्र जीशान मदरसा से तालीम ले रहा था। इस हृदय विदारक घटना से हर कोई मर्माहत दिखा।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने घटना पर नाराजगी जताई और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। हंगामा की सूचना पाकर इंस्पेक्टर रविन्द्र भूषण मौर्य के साथ ही सीओ रामबहादुर सिंह और एसडीएम सैदपुर वेदप्रकाश मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंच गये। मामला दो पक्षाों को हाेने के चलते पुलिस संवेदनशील और सक्रिय दिखी। एसओ ने तत्काल बोलेरो को कब्जे में ले लिया। नाना मुहर्रम अंसारी की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया।

'