Today Breaking News

गाजीपुर भाजपा जिलाध्यक्ष चुनाव: एक दर्जन भावी उम्मीदवारो के बीच सर्वानुमति बनाने का कवायद शुरू, मतदान 20 नवंबर को

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्‍यक्ष के चुनाव को लेकर पूरे जिले में राजनैतिक सरगर्मी जोरो पर है। भाजपा के दिग्‍गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्‍हा एक दर्जन संभावित उम्‍मीदवारो के बीच सर्वानुमति बनाने का भगीरथ प्रयास कर रहें है। ज्ञातव्‍य है कि भाजपा के जिलाध्‍यक्ष का चुनाव का बिगुल बज गया है। 20 नवंबर दिन बुद्धवार को दिन में 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन, 1 बजे से 2 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच तथा 2 बजे से 3 बजे तक नाम वापसी की जायेगी। इस चुनाव के निर्वाचन अधिकारी पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह व सह चुनाव अधिकारी निर्मला पटेल महामंत्री महानगर वाराणसी है। इस चुनाव में कुल 51 मतदाता भाग लेगें जिसमें 26 मंडल अध्‍यक्ष व 25 जिला प्रतिनिधि है। 

पहले भाजपा के बड़े दिग्‍गज नेता उम्‍मीदवारो में सर्वानुमति का प्रयास कर किसी एक के नाम पर मुहर लगाने का प्रयास करेंगे, अगर इससे बात नही बनेगी तो फिर मतदान होगा। भाजपा के जिलाध्‍यक्ष के दौड़ में संभावित उम्‍मीदवारो में भानु प्रताप सिंह, सुनील सिंह, योगेश सिंह, बृजनंदन सिंह बबलू, प्रेम सागर राजभर, अखिलेश सिंह, ओमप्रकाश राय, राघवेंद्र सिंह, आरएन पांडेय, अनिल पांडेय, ओमप्रकाश राम, मुराहू राजभर, शिवपूजन चौहान और राजेंद्र चौधरी है। 

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि परंपरा के अनुसार पहले सर्वानुमति से किसी एक व्‍यक्ति को जिलाध्‍यक्ष बनाया जायेगा। चुनाव में मतदान की अभी तक आवश्‍यकता नही पडी है। जिलाध्‍यक्ष के चुनाव में पूर्व मंत्री मनोज सिन्‍हा के प्रभाव को सारे भाजपा के नेता व कार्यकर्ता जानते है कि जिसके सिर पर मनोज जी का हाथ होगा वहीं भाजपा का नया जिलाध्‍यक्ष होगा। क्‍योंकि विधानसभा के चुनाव में मनोज सिन्‍हा के इच्‍छा पर ही राष्‍ट्रीय हाईकमान ने प्रत्‍याशी घोषित किया था।

'