Today Breaking News

गाजीपुर: पौधारोपण करने के साथ उसकी देखभाल भी जरूरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर जिले में धारा 144 लागू होने के चलते तहसील परिसर में शनिवार को सामाजिक संस्था भारत जागृति फांउडेशन की तरफ से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य विशाल उर्फ चंचल सिंह नहीं आए। एसडीएम डा. वेदप्रकाश मिश्र, तहसीलदार दिनेश कुमार ने तहसीलकर्मियों व संस्था के सदस्यों के साथ पौधरोपण किया। बाद में संस्था के सदस्यों ने अध्यक्ष आलोक जायसवाल के नेतृत्व में डाक बंगला पहुंचकर एमएलसी को फाइकस का पौधा भेंट किया।

तहसील परिसर में अशोक के कुल 25 पौधे लगाए गए। साथ ही संस्था की तरफ से बनवाया गया आकर्षक ट्री-गार्ड भी लगवाया गया। एसडीएम ने कहा कि पौधरोपण करना तो आसान है लेकिन पौधों की देखभाल करना मुश्किल है। इस वजह से जितने भी पौधे लगाए गए हैं सभी के जिम्मेदारियां लेखपाल समेत तहसील कर्मियों को दी गई है। उन्होंने संस्था के प्रयास की सराहना की। अनूप जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता जयप्रकाश तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष पूनम मौर्या, लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, सभासद द्वय बृजेश जायसवाल व हिमांशू सोनी, संतोष सोनकर, ग्रामप्रधान विजयप्रताप उर्फ बब्लू सिंह, अजय वर्मा, मनोज चौरसिया, सतीश कमलापुरी, रवि गुप्ता आदि थे।
'