गाजीपुर: टूटी रेल पटरी से गुजर गई अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर रेलवे स्टेशन से आगे कर्मनाशा पुल के पास रविवार की सुबह करीब 6.30 बजे हादसा होते-होते बच गया। डाउन लाइन पर गहमर-चौसा के बीच पटरी टूट गई। उसी ट्रैक पर अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से गुजर गई। इधर, सुबह 6.32 बजे डाउन लाइन में भदौरा होम सिग्नल के पास संघमित्रा एक्सप्रेस गुजरने के बाद पटरी टूटने पर कर्मचारियों ने क्लैम्प बांधकर उसे दुरुस्त किया। इसके चलते घंटा भर परिचालन बाधित रहा।
गहमर : कर्मनाशा पुल के पास डाउन लाइन में टूटी पटरी पर गुजर चुकी अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस के पायलट को जब झटका महसूस हुआ तब उन्होंने इसकी सूचना दानापुर नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रुम) को दी। जानकारी मिलते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। निर्देश पर स्थानीय रेलपथ निरीक्षक उपेंद्र कुमार अपने सहयोगियों के साथ ट्राली से मौके पर पहुंचे और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक को दुरुस्त कर परिचालन बहाल किया। इस दौरान संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस गहमर होम स्टार्टर सिग्नल के पास, श्रमजीवी एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, कुर्ला पटना लोकमान्य तिलक, संघमित्रा एक्सप्रेस, पीडीडीयू-पटना सवारी गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही।
संघमित्रा एक्सप्रेस गुजरने के बाद टूटी रेल पटरी
दिलदारनगर : सुबह 6.32 बजे डाउन लाइन में भदौरा होम सिग्नल के पास संघमित्रा एक्सप्रेस गुजरने के बाद पटरी टूट गई। कुछ देर बाद पहुंचे रेल पथ विभाग के कर्मचारियों ने टूटी पटरी पर क्लैम्प बांधकर उसे दुरुस्त किया। इसके बाद 7.33 बजे परिचालन बहाल हुआ। काशन 30 किमी की रफ्तार से ट्रेनों को चलाया गया। एक घंटे तक परिचालन बाधित होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। इस कारण दिलदारनगर डाउन मेन लाइन में अनन्या एक्सप्रेस, लूप लाइन में पुणे पटना, एर्नाकुलम पटना, मेमो पैसेंजर ट्रेन, मंडुवाडीह पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस पीछे के स्टेशनों पर खड़ी रही। दिलदारनगर स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खां ने बताया कि भदौरा होम सिग्नल के पास पटरी टूटने से एक घंटा तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।