गाजीपुर: मनिहारी ब्लाक में 110 में 57 दूल्हा-दुल्हन निकले फर्जी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को जिले में किस दुस्साहसिक तरीके से पलीता लगाया जा रहा है गुरुवार को मनिहारी ब्लाक में देखने को मिला। यहां के पंजीकृत 110 में से 57 जोड़े फर्जी निकले तो जिला प्रशासन के होश उड़ गए। यह तो महज बानगी भर है जिले के और स्थानों पर इस तरह के मामले मिले तो हैरत नहीं।
मनिहारी ब्लाक के कुल 110 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। यहां बड़ी संख्या में जोड़े पहुंचे भी थे। कुछ ऐसे लोगों को देखकर जिनकी शादी हो चुकी थी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र कुमार सिंह का माथा ठनका। उन्होंने इसका विरोध किया तो पीडी विजय प्रकाश वर्मा ने भी पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद एक-एक कर कई लोग फर्जी निकले। मौके की नजाकत को भांप कुछ दूल्हे-दुल्हन तो भाग खड़े हुए, जबकि कुछ को अधिकारियों ने वापस किया। फर्जी मिले जोड़ों में 11 केवल बीबीपुर गांव के ही थे। इससे हलचल मच गई। ऐसे में केवल 53 जोड़े की शादी की किसी तरह रस्म निभाई गई।
एडीओ समाज कल्याण ने दलालों के साथ मिल फर्जीवाड़ा कर यह सारा काम किया है। इसलिए ऐसी नौबत आई। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।-विजय प्रकाश वर्मा, पीडी।