गाजीपुर में 55 ने छोड़ी डीएलएड परीक्षा, नकल माफिया दबोचा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का आगाज हुआ। जिले के 26 परीक्षा केंद्रों पर 13 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। कडे सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच तीन दिन चलने वाली डीएलएड परीक्षा में फोर्स तैनात रहा। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी डायट प्राचार्य समेत आला अधिकारियां को सौंपी गई। प्रश्न पत्रों को कोषागार में सुरक्षित रखा दिया गया है वहीं कापियों को भी जमा कराकर सुरक्षित किया गया। अभी 15 और 16 नवंबर को भी परीक्षा आयोजित होगी। डायट प्राचार्य ने एक नकल माफिया को पेपर की फोटोकापी करते दबोच लिया वहीं उसका साथी भाग निकला। आरोपियों और केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
जनपद में संचालित होने वाले 220 बीटीसी व डीएलएड कालेज के 13300 परीक्षार्थियों की परीक्षा का अायोजन 26 केंद्रों पर हुआ। इसमें 55 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और 13245 ने गुरुवार को दो पाली की परीक्षा में प्रतिभाग किया। शासन की ओर से जनपद के स्कूलों को आठ सुपर जोन व 10 सेक्टर में विभाजित किया गया था। सभी सेंटर पर एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गई थी। इन सभी सेंटरों को तीन सचलदल की निगरानी में जांच की जा रही थी। बावजूद इसके नकल माफिया अपना काम करने से बाज नहीं आए।
केंद्र व्यवस्थापक पर केस, परीक्षा निरस्त
डायट प्राचार्य राकेश सिंह ने जांच के दौरान परीक्षा के दौरान आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धासीपुरा में नकल कराते हुए केंद्र व्यवस्थापक को पकड़ा गया। केंद्र व्यवस्थापक मौका पाते ही कालेज की चाहरदीवारी फांदकर भाग गया। एक को नकल कराने के लिए तैयार की जा रही नकल सामग्री सहित एक युवक पकड़ा गया। केंद्र व्यवस्थापक व नकल सामग्री तैयार कर रहे व्यक्ति के खिलाफ सदर कोतवाली में डायट प्रााचार्य राकेश सिंह के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कराया गया।
डायट प्राचार्य राकेश सिंह ने बताया कि जांच के दौरान आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धासीपुरा में नकल कराने के लिए फोटो स्टेट मशीन का प्रयोग कर नकल सामग्री तैयार की जा रही थी। बताया कि केंद्र व्यवस्थापक चंद्रमा यादव नागतारा निवासी चाहरदीवारी फांदकर भागने में सफल रहा। वहीं भवरी निवासी कमलेश यादव को नकल सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। जनपद के बाकी सेंटरों पर परीक्षा शांति पूर्वक कराई गई। परीक्षा के समाप्त होने के बाद कापियों को सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने डायट प्राचार्य के पास जमा कराया।