गाजीपुर: शौचालय निर्माण में 50 लाख का घपला, वीडीओ गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पलीता लगाकर 50 लाख से अधिक का घोटाला करने वाले ग्राम विकास अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में डोडसर ग्राम प्रधान और सचिव ने लाखों रुपये का बंदरबाट किया। अब सचिव की गिरफ्तारी के बाद प्रधान की तलाश जारी है। ब्लाक के ग्राम पंचायत डोडसर गांव में वर्ष 2014 -2015 में 532 शौचालय निर्माण के मद में 50 लाख 59 हजार रुपये खातों से निकाले गए। वहीं कार्रवाई के बाद पंचायत सचिवों में हड़कंप है और कई की गर्दन फंसी हुई है।
मरदह ब्लाक के डोङसर ग्राम सभा के ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार और ग्राम प्रधान रामबली यादव ने जमकर घोटाला किया। लाखों रुपये से बनने वाले शौचालयों को कागजों पर दिखा दिया। मानक और गुणवतता को ताक पर रखकर घालमेल किया। तत्कालीन सीडीओ चन्द्रविजय सिंह शिकायत के बाद जनवरी 2018 में जांच को पहुंचे तो हालात बदतर दिखे। टीम गठन कर जांच में 535 शौचालय निर्माण में लाखों रूपये की धांधली पाई गई। जिसमें 152 शौचालय अपूर्ण,339 अनिर्मित पाया गया जो रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई थी। जिलाधिकारी ने प्रधान रामबली यादव और सचिव राजेश कुमार के खिलाफ विभागीय कारवाई की। दोनों को नामजद करते हुए सहायक विकास अधिकारी को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। जिससे बाद एडीओ पंचायत ने मरदह थाने में 19 मई 2018 को दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
शनिवार को पुलिस ने उसे सचिव राजेश कुमार को थाना क्षेत्र के डोङसर चट्टी से सुबह 11:40 बजे गिरफ्तार कर चालान कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष शरदचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि ड़ोडसर के पूर्व प्रधान रामबली यादव और ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार ने 50 लाख उन्सठ हजार छ:सौ सोलह रूपये का गबन किया। इस मामले में आरोपी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेश कुमार की पूछताछ के लिए न्यायालय से 14 दिन की रिमांड मंजूर हुयी है। दूसरे आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान रामबली यादव की तलाश में दबिशें जारी हैं और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष का रिश्तेदार है आरोपी प्रधान
गबन के आरोपी ग्राम प्रधान जिला पंचायत चेयरमैन आशा यादव के रिश्तेदार हैं। आरोपी घोटोलेबाज प्रधान जिला पंचायत अध्यक्ष के पति और सपा नेता वजय यादव का मामा है।