Today Breaking News

गाजीपुर: डीएलएड परीक्षा के अंतिम दिन 48 अनुपस्थित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद में अंतिम दिन की डीएलएड परीक्षा के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के निर्देशन में शांति पूर्वक समन्न हो गई। परीक्षा नियामक की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुरुप संचालित होने वाली बी टी सी प्रशिक्षण 2013, 2014, 2015 एवं डीएलएड प्रशिक्षण 2017 के चौथे सेमेस्टर के परीक्षा तीसरे दिन 26 परीक्षा केंद्रो पर कराई गई। परीक्षा में 13300 परीक्षार्थियों में से 48 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तीसरे दिन के परीक्षा में 13252 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।

अंतिम दिन की डीएलएड परीक्षा तीन पालियों में कराई गई। परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रो को 8 सुपर जोन, 10 सेक्टर व 26 पर्यवेक्षकों अपने जिम्मेंदारी को लेकर तैनात रहे। 3 सचल दल लगातार परीक्षा केंद्रों पर चक्रमण करता रहा। दूसरे दिन की परीक्षा के प्रथम पाली में परीक्षा केंद्र अजिमिया इस्लामिया इंटर कालेज पर छात्र व एसडीएम के नोकझोक के बाद तीसरे दिन प्रथम पाली में डायट प्राचार्य राकेश सिंह ने पूरे दो घंटे बैठकर कराई। तीसरे दिन की परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी, शंाति एवं सतत विकास की परीक्षा कराई गई। सभी परीक्षा की कापियों को डबल लॉक में जमा करा दिया गया है। 

14 नवबंर को आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घासीपुरा में नकल करते हुए व नकल सामग्री तैयार करते हुए पकड़े गए केंद्र व्यवस्थापक चंद्रमा यादव व साथी कमलेश यादव के बाद वहां की परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति कर दी गई थी। इस विद्यालय की प्रथम पाली की आरंभिक स्तर पर भाषा एवं गणित के पठन-लेखन क्षमता का विकास के प्रश्न पत्र के लिए परीक्षा नियामक की ओर से तिथि की घोषणा की जाएगी। परीक्षा तिथि के घोषित होने के बाद इनकी परीक्षा राजकीय सिटी इंटर कालेज में कराने की संभावना है। डायट प्राचार्य राकेश सिंह ने बताया कि एक सेंटर को छोड़कर बाकी सभी परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न करा ली गई है। निरस्त परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद परीक्षा को निर्धारित सेंटर पर कराया जाएगा।

डीएम ने जांचे परीक्षा केंद्र
डीएलएड परीक्षा को नकल विहीन व पारदर्शी कराने के लिए जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाकी बाबा सिद्धार्थ इंटर कालेज दुबाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीव कैमरें की जांच की कि वह काम कर रहे है या नही। इसी के साथ उन्होंने कक्षों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा में नकल किसी भी विद्यालय की ओर से न कराया जाए। नकल परीक्षार्थियों के भविष्य के लिए घातक होता है।

'