गाजीपुर: जिले में इस साल अब तक 300 सड़क हादसे, 130 लोगों की गई जान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में साल 2019 में हुए सड़क हादसे के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं। गाजीपुर जिले में इस साल सड़क हादसे की 300 घटनायें हो चुकी है, जिसमें 130 लोगों की मौत हो चुकी है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम में जिले के एआरटीओ राम सिंह ने यह जानकारी दी।
बता दें कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम इस समय चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में लोगों को बताना है, साथ ही साथ सड़क दुघटनाओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को कम करना है । सड़क हादसे में मुख्य रूप से ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूकता की कमी के कारण इस तरह की घटनाएं घटित होती है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सरकार सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के हर स्तर पर कार्यक्रम चला रही है। लोगों को जागरूक करने के लियर देश भर में कई संगठन और कई स्कूलों के बच्चों के माध्यम से सड़क सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक भी कर रही है ।
एआरटीओ विभाग के सहयोग से निजी स्कूल के बच्चों की तरफ से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रैली निकाली गई, जिसमें दोपहिया गाड़ी बिना हेलमेट ना चलने का और चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट लगाने का आग्रह किया। इस दौरान एआरटीओ रामसिंह ने कहा कि यह अभियान 18 से 24 नवंबर तक चलेगा। जिसमें सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस साल जिले में 300 के आसपास सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 130 लोगों की जानें जा चुकी है।