अपराध में टॉप पर यूपी, एनसीआरबी ने जारी किया 2017 का क्राइम डाटा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी 2017 के क्राईम डाटा के मुताबिक महिलाओं समेत कई तरह के अपराध में उत्तर प्रदेश पूरे देश में टॉप पर है. यूपी में महिला अपराधों में 2016 में 49262 तो 2017 में 56011 एफआईआर दर्ज की गई. डाटा के मुताबिक पूरे देश में महिला उत्पीड़न के 14 फीसदी मामले अकेले यूपी से हैं. दलित उत्पीड़न के मामलों में भी यूपी देश में सबसे ऊपर है. 2016 में 10426 तो 2017 में 11444 मामले एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज हुए. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आने वाला एनसीआरबी 1954 से लगातार अपराध के आंकड़े जारी कर रहा है.