Today Breaking News

गाजीपुर: अवैध शराब संग दो तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से शनिवार को पुलिस ने देशी शराब संग दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के पास से कुल 179 शीशी देशी शराब को बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपितों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

जमानियां संवाद के अनुसार 80 शीशी देशी शराब के साथ सकरौली मोहनिया बिहार निवासी राजेश सिंह पुत्र बुझारत सिंह उसे बिाहर बेचने के लिए ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर शनिवार की सुबह देवड़ी गांव स्थित मन्दिर के पास से गिरफ्तार हुआ। कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी एवं मंगल यादव शामिल रहे। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने कहा कि त्यौहार को देखते हुए नई बाजार, सैयदराजा मोड़, पाण्डेय मोड़ आदि जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 

स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के कांशीराम शहरी आवास तिराहे के पास पुलिस ने शनिवार की सुबह करीब 11.30 बजे एक युवक को 99 शीशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पुलिस ने आरोपित का चालान कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। जमानियां स्टेशन की पुलिस को शनिवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक चंदौली जनपद के महूजी गांव के तरफ से एक प्लास्टिक के बोरी में शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में कांशीराम शहरी आवास की तरफ आ रहा है। 

जिस पर चौकी प्रभारी आरके ओझा अपने हमराही कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह व जितेंद्र सिंह के साथ तुरंत मौके पर पहंुचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पकड़ा गया युवक लवकुश कुशवाहा पुत्र अवधेश सिंह कुशवाहा बिहार प्रदेश के कैमूर जनपद के रामगढ़ थानांतर्गत महुवर का निवासी है।
'