Today Breaking News

गाजीपुर: परिवार परामर्श केंद्र में सुलझे दो विवाद, 32 लंबित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पारिवारिक विवादों के त्वरित निस्तारण के लिए पुलिस लाइन में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जाता है। इस परामर्श केंद्र पर विक्रमादित्य की अध्यक्षता में कुल 34 मामले पेश किए गए। इसमें से दो का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। पांच मामलों को सुलझाता न देख विधिक कार्रवाई की सलाह दे दी गई। शेष बचे मामलों में अगली तिथि का निर्धारण कर दिया गया।

परिवार परामर्श केंद्र पर पेश हुए मामलों में सिपाह निवासी सीता देवी पत्नी रामलाल का कहना था कि उसके पति उसके चरित्र पर शंका करते है। इस पर पति को समझाबुझाकर उसकी विदाई कराई गई। विजौरा निवासी राधिका देवी पत्नी सुनील कन्नौजिया का कहना है कि उसकी सास उसे हमेशा मानसिक रुप से प्रताड़ित करती रहती है। इस पर सास व पति को समझाबुझाकर विदाई करायी गई। देवचंदपुर निवासी मनसा देवी पत्नी निरंजन राम की शिकायत थी कि उसके पति व ससुराल के लोग दहेज के लिए उसको शारिरिक व मानसिक प्रताड़ित करते है। इस पर उसके पति व ससुराल के लोगों को समझाबुझाकर उसकी विदाई करा दी गई। शेष बचे मामलों को अगली तिथि तक के लिए हस्तातंरित कर दिया गया। इस मौके पर शिवशंकर तिवारी, वीरेंद्र नाथ राम, सोनिया, मनोज, रम्भा सिंह, पल्लवी आदि शामिल रहे।
'