Today Breaking News

गाजीपुर: सनबीम स्कूल में खो-खो प्रतियोगिता का धूमधाम से हुआ शुभारंभ, पुलिस अधीक्षक ने कहा बच्चों को खेलकूद के लिए उत्साहित करें अभिभावक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सनबीम स्कूल महाराजगंज, गाजीपुर में आयोजित चतुर्दिवसीय सी.बी.एस.ई. कलस्टर 5 खो-खो प्रतियोगिता का संचालन सी.बी.एस.ई. नई दिल्ली द्वारा बृहस्पतिवार को किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों वाराणसी, जौनपुर, मऊ, बलियां, इलाहाबाद, गोरखपुर, सोनभद्र आदि विद्यालयों के बहुमुखी प्रतिभा के धनी, तथा अपने क्रीड़ा विषेष खो-खो में एक दूसरे को लोहा मनवाने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।  इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 अरविन्द चतुर्वेदी (पुलिस अधिक्षक, गाजीपुर), विशिष्ट अतिथि श्री आशीष राय (सी.ई.ओ., सनबीम एडुसर्व, वाराणसी)एवं सी.बी.एस.ई. पर्यवेक्षक श्री संजय सिहं जी ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। 

तत्पश्चात सी.बी.एस.ई. फ्लैग व मशाल प्रज्ज्वलित कर,विभिन्न जिलों के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्लककार्ड के साथ कैम्पस में मार्चिंग किये। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सनबीम स्कूल, गाजीपुर की प्रधानाचार्या द्वारा शपथ दिलाया गया। उसके बाद विभिन्न जिलों के विद्यालयों से आये हुए प्रतिभागियों का ग्रुप फोटोग्राफी की गयी। उसके बाद गणेश वन्दना के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथियों द्वारा गाजीपुर के अन्तर्राष्ट्रय खिलाड़ी श्री सतीश कुमार दुबे,तीरंदाजी ( आर्थरी वर्ल्‍ड कप सिंगापुर, 2011), अरविन्द कुमार शर्मा, पावर लिफ्टिंग (वर्ल्‍ड चैम्पियन व एशिया चैम्पियन, सिल्वर मेडल, 2008), अमित कुमार राय (वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप, हंगरी, 1998), संजय कुमार राय, अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक बॉडी बिल्डिंग( बेस्ट कोच गवर्नर अवार्ड 2014, 2015, 2016, 2017, 2018 व 2019), व रिषी राय, ताइक्वान्डो ( कांस्यपदक विजेता, 2019) को सम्मानित किया गया। 

सनबीम स्कूल गाजीपुर के एडिशनल डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह ने कैम्पस में उपस्थित विभिन्न जिलों के विभिन्न विद्यालयों से आये हुए छात्र-छात्राएँ, कोच, रेफरी व उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किये। तत्पश्चात् रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। ज्ञातव्य है इस स्पर्धा के आयोजन का उद्देश्य परिषदीय परिक्षेत्र विशेष के खिलाड़ियों के अंदर क्रीड़ा रूपी छिपी प्रतिभा के बहिर्मुखी विकास को नया आयाम देना तथा उनके मानसिक, शारीरिक तथा बौद्धिक विकास कराना होता है। इसी क्रम में सी.बी.एस.ई. नई दिल्ली कलस्टर चैम्पियनशिप का आयोजन विद्यालय विशेष को जिम्मेदारी सौंप कर कराता है। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सनबीम स्कूल गाजीपुर  विद्यालय के प्रांगण में इस प्रकार के राज्यस्तरीय सी.बी.एस.ई. कलस्टर चैम्पियनशिप का आयोजन जिले के साथ ही प्रदेष व देष के खो-खो खेल के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। सनबीम स्कूल, गाजीपुर ने खेल के महत्व पर प्रकाष डालते हुए अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को खेलने से कभी भी मना न करें तथा इस विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस शानदार आयोजन के लिए सराहना व प्रशंसा की। 

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सी.बी.एस.ई. पर्यवेक्षक  संजय सिंह ने इस स्पर्धा आयोजन सचिव लक्ष्मीकान्त सिंह, क्रीड़ा अध्यापक व अध्यापिका अभिषेक तिवारी, राजीव प्रसाद, मिस. दीक्षा सिंह, अंगद, कन्हैया यादव, सत्यदेव पाण्डेय को सी.बी.एस.ई. खेल ध्वज सौंपकर इस स्पर्धा आयोजन का शुभारम्भ किया। विद्यालय के सचिव नवीन कुमार सिंह ने समस्त आगंतुकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा के साथ खेल के महत्व एवं अनिवार्यता पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान  विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह, डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह , असिस्टेण्ट डायरेक्टर प्रवीन सिंह, प्रधानाचार्या संध्या सिंह व उपप्रधानाचार्या तहसीन अबीदी, को-आर्डिनेटर मिस. प्रज्ञान चैधरी, मिस. नेहा सिंह, मिस. शिद्रा खान, मिस. सत्यप्रिया सिंह उपस्थित रहे।
'