गाजीपुर: रोटरी परिवार ने भटके बच्चों को परिवार से मिलाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर हर वर्ष की भांति रोटरी परिवार गाज़ीपुर के सदस्यों ने विजयादशमी के दिन लंका मैदान में प्याऊ, के साथ मेडिकल कैम्प व एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी थी। मेला को देखने आए लोंगो की इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध भी थी। इस रोटरी की महिला विंग इनरव्हील क्लब ने पूर्व की भांति खोया पाया कैम्प का भी आयोजन किया था। इसमें 60 से ज्यादा बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया गया और सैकड़ों लोगों को अनोउंसमेन्ट के जरिए उनके बिछड़ने की सूचनाएं भी उपलब्ध करायी। इस कैम्प को रोटरी अध्यक्ष रोटेरियन संजर नसीर, सचिव आनंद, डाइरेक्टर संजीव सिंह, अजय सर्राफ, संतोष, राजेश प्रसाद, डा. यूसी राय, असित सेठ, जीशान, शरद अग्रवाल, विजय, श्रीमती सुमन सर्राफ, विनीत सिंह, राजश्री सिंह, मंजू सेठ, रूबी नसीर, शोभा, प्रीति, रेखा, प्रमिला के साथ दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।