गाजीपुर: पूर्वांचल गैस एजेंसी द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर के सुरक्षा के लिए महिलाओं को किया गया जागरुक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मऊ जनपद में हुए गैस सिलेंडर ब्लासट में 13 मौत के मामले को लेकर अब गैस एजेंसियों द्वारा जगह-जगह गैस सिलेंडर से सुरक्षा के बारे में जनता को जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वांचल गैस एजेंसी द्वारा मंगलवार को छावनी लाईन महाराजगंज में एलपीजी गैस सिलेंडर से सम्बंधित सुरक्षा के लिए महिलाओं को जागरुक किया गया। जिसमे सुरक्षा से सम्बंधित बताया गया कि हौज पाइप का उपयोग करें, गैस सिलेंडर को हमेशा खड़ा रखे, चूल्हों पर हवा सीधे न रखे इसका ध्यान रहे, चूल्हा जलाते समय पहले माचिस की तिली जलाये तब गैस को आन करें।
खाना बनाने के बाद रेग्यूलेटर को बंद कर दें। क्या न करे, रसोई में सिलेंडर के अलावा अन्य ज्वलनशील वस्तु न रखे, गैस की गंध आने पर बिजली का स्वीच, लाईट, माचिस न जलायें और सभी खिड़ी दरवाजा खोल दे जिससे कि गैस बाहर चला गया। गैस लिक होने पर रेग्यूलेटर को हटा दें। जिसके बाद महिलाओं को गैस सिलेंडर का उपयोग कैसे करें इसका पम्पलेट भी वितरित किया गया।
इस मौके पर छावनी लाईन के ग्राम प्रधान उर्मिला कुशवाहा, आशा कार्यकत्री इंदू बाला कुशवाहा, महेश कुशवाहा, पूर्वांचल गैस एजेंसी के संरक्षक यागवेंद्र सिंह, अनिल श्रीवास्तव, राजीव प्रजापति, दीपक चौहान, सुनील चौहान, चंद्रभान कुशवाहा, सुनील सिंह आदि लोग उपस्थित थे।