गाजीपुर: बेसो की धार में पुलिया और एप्रोच बहा, हड़कंप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाढ़, बारिश और आसपास की नदियों का पानी बढ़ने के बाद बेसो नदी लगातार 15 दिन से रौद्र रुप में हैं। पिछले कई दिनों से पुलिया और एप्रोच मार्ग से बह रहे पानी के चलते यातायात बंद था। शुक्रवार को तेज प्रवाह को पुलिया नहीं रोक सकी और मिटटी खिसकने के साथ निर्माण बह गया।पानी से पुलिया पूरी तरह से बह गई और अब बिना नई पुलिया निर्माण के इस राह से निकलना संभवन नहीं होगा। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात जाने।
नोनहरा थाना क्षेत्र के कठवा मोड़ बेसो नदी के 2015 में बड़े पुल को क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद 2017 में बड़े पुल के बगल में छोटी पुलिया बनाकर बड़े वाहनों का आवागमन चालू कराया गया। जो पुलिया एक करोड़ 76 लाख की लागत से 500 मीटर बनाया गया था। जिससे बलिया बक्सर रसड़ा बड़े वाहनों का आना-जाना चालू किया गया था। बाढ़ आने की वजह से नदी में बने छोटी पुलिया तेज रफ्तार के पानी से टूटकर बेसो नदी में समा गई। जिसके वजह से जिससे बड़ी बड़े वाहनों का आना-जाना अस्थाई रूप से समाप्त हो गया। पुलिया टूट जाने की वजह से इस ओर से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पुलिस ने फिलहाल इस ओर लोगों के जाने पर रोक लगा दी है। लेकिन पुलिस की गैर मौजूदगी में मछली मारने के लिए कई मछुआरे क्षतिग्रसत पुलिया के आसपास नजर ाए।