गाजीपुर: पीजी कालेज गोराबाजार में ऐतिहासिक जनादेश, अनुज भारती अध्यक्ष, उपाध्यक्ष उजाला जायसवाल व महामंत्री पद पर प्रवीण विश्वकर्मा निर्वाचित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पीजी कालेज गोराबाजार के छात्रसंघ चुनाव में ऐतिहासिक फेरबदल करते हुए अध्यक्ष पद पर दलित प्रत्याशी पहली बार अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया है। पीजी कालेज में दलित छात्र के अध्यक्ष बनने पर पूरे जिले में सियासत गरमा गयी है। पहले इस कालेज के छात्रसंघ में राजपूतो का बोलबाला था, इसके बाद यादव ने कब्जा जमाया। यादवो को हटाकर मौर्यवंशी अध्यक्ष पद पर काबिज हुए। इस बार के चुनाव में कालेज के छात्र-छात्राओं ने सबको खारिज करते हुए अनुज कुमार भारती को अपना अध्यक्ष चुना है। अनुज कुमार भारती को 1248 मत मिलें। दूसरे नं. पर दीनबंधु सिंह यादव 1087 मत, प्रदुम्म्न सिंह यादव को 851, बिट्टू सिंह कुशवाहा को 677, मुकेश चौधरी को 282 मत मिले है।
उपाध्यक्ष पद पर उजाला जायसवाल चुने गये है, उजाला जायसवाल को 1411 वोट, गौरव यादव को 1344 वोट, विश्वजीत पांडेय को 267 मत , सूरज कुमार को 1116 मत मिलें है। महामंत्री पद पर प्रवीण विश्वकर्मा को बिजयी रहें। प्रवीण विश्वकर्मा को 1609 मत मिलें। दूसरे नं. प्रत्याशी महेंद्र कुमार 242 मत, राजीव पांडेय 317, विकास सिंह यादव को 1327 मत, विक्रम प्रताप सिंह को 641 मत मिलें। पुस्तकालय मंत्री के पद पर श्रीकांत कुमार चुने गये, श्रीकांत कुमार को 1139 मत मिलें, दूसरे नं. बबलू सिंह यादव को 1075, रामकृष्ण भारत को 953, सुनील कुमार प्रजापति को 947 मत मिलें है। कलासंकाय प्रतिनिधि विकास कुमार, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि नागेंद्र, कृषि संकाय प्रतिनिधि अनिल सिंह यादव, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि शिवम पाल, शिक्षा संकाय प्रतिनिधि विनीत कुमार यादव, शारिरिक शिक्षा संकाय प्रतिनिधि आनंद यादव चुने गये।