Today Breaking News

गाजीपुर: कुश्ती दंगल में महिला पहलवानों ने किया दो-दो हाथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महाराजगंज शरद पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को स्थानीय धाना सागर पोखरे पर विराट कुश्ती प्रतियोगिता हुई और मेले का आयोजन किया गया। इसमे कई जिलों से आईं नामी महिला पहलवानों ने कला का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान छोटेलाल यादव ने दो पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ किया। पहली कुश्ती ब्यूटी गाजीपुर और अन्नू कन्नौज के बीच हुई। दूसरी शेखपुर के अभिषेक और भड़सर के बृजेश के बीच हुई। यह भी कुश्ती बराबरी पर छूटी। अंकित भड़सर और राकेश करमपुर में हुई जो बराबरी पर रही। सोनम गया बिहार और राधा गोरखपुर के बीच हुई। 

इसमें सोनम गया बिहार विजयी रहीं। रिशु हरियाणा और ब्यूटी गाजीपुर की कुश्ती में ब्यूटी ने रिशु को पटकनी दे दी। छोटेलाल यादव ने कहा कि कुश्ती बहुत ही प्राचीन खेल है, जो ज्यादातर गांवों से विलुप्त होती जा रही है। इसे हम सभी लोगों को मिलकर कायम रखना है। मेला कमेटी के अध्यक्ष आफत यादव, जिला पंचायत सदस्य मदन कुमार बिद, बचनु यादव, रामज्ञा यादव, राजदेव यादव, श्रीकृष्ण यादव आदि रहे। संचालन रामनगीना पांडेय ने किया।
'