Today Breaking News

गाजीपुर: मां चन्द्रघंटा से की सुख समृद्धि की कामना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मंगलवार को भक्तों ने शक्तिस्वरूपा के तीसरे स्वरूप माता चन्द्रघंटा की पूजा की। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में भीड़ लगी रही। हालांकि, गहमर स्थित कामाख्याम धाम में तीसरे दिन श्रद्धालुओं की कुछ कम भीड़ रही। वहीं करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्टहरणी के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा।

नवरात्र के तीसरे दिन माता चन्द्रघंटा की पूजा की जाती है। मान्यता के अनुसार यह देवी दुष्टों की संघार कार्ता, लोगों को बल बुद्धि विद्या देने वाली हैं। इनके पूजन से लोगों को कठिन से कठिन समस्याओं से निजात मिलती है। विभिन्न देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। नगर के ददरीघाट, महुआबाग, मिश्रबाजार, सकलेनाबाद सहित कई इलाकों में स्थित देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किये। तेज धूप होने के कारण प्रसिद्ध मंदिरो में दोपहर को काफी कम भीड़ देखी गयी, पर शाम होते ही दर्शन-पूजन के लिए लोग पुन: जुटने लगे। सभी ने दर्शन पूजन कर मां से मंगल जीवन की कामना की।

28000 श्रद्धालुओं ने किया माता का दर्शन-पूजन
गहमर। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां कामाख्या का दरबार पूरे दिन भक्तों से गुलजार रहा। पहले और दूसरे दिन के अपेक्षा तीसरे दिन मां के दर्शन के लिए भक्तों की काफी भीड़ रही। अल सुबह से ही दर्शनार्थियों के आने का जो क्रम शुरू हुआ, वह देर शाम तक चलता रहा। भक्त कतारबद्ध होकर जयकारे लगाते हुए मां के दर्शन करते जा रहे थे। सुरक्षा की दृष्टि से महिला व पुरुष पुलिसकर्मी जगह-जगह मुस्तैद नजर आये। मंदिर के महंत आकाश तिवारी के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे तक करीब 28000 श्रद्धालुओं ने माता का दर्शन किया।
'