Today Breaking News

गाजीपुर: जहां नारी का सम्मान वहां देवता का वास : प्रभारी मंत्री आनंद कुमार शुक्ला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ जनपद प्रभारी मंत्री आनंद कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में किया। उन्होंने कहा कि 'यत्र नारी पूज्यंते रमंते तत्र देवता:' अर्थात जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता का वास होता है। इस कथन को चरितार्थ करने के लिए प्रदेश सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य तमाम योजनाएं संचालित हैं। प्रदेश में बच्चियों का लिगानुपात में अंतर आ रहा था उसमें अब सुधार हो रहा है और बेटियों के जन्म के लिए जो लोगों में भ्रान्तियां थीं उस मानसिकता को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। 

इसी क्रम में पूरे प्रदेश में एक साथ जनपद मुख्यालयों एवं विकास खंडों में लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से इस योजना का शुभांम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने प्रदेश सरकार के तीस माह नामक पुस्तक का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने कन्या सुमंगला का चेक पात्र लाभार्थियों को वितरित किया जिसमें सीमा मौर्या छावनी लाइन, फूलझारी देवी बयेपुर, सुमन शर्मा सकरा, सोनी देवी सकरा, सलेहा मेहरल्लीपुर, नीरज देवी चक जीवधर, शामिल थी। 

मंत्री का स्वागत जिलाधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अरविद चर्तुवेदी, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीसी मौर्या, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं इस योजना से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन नेहरू युवा केंद्र के एसीपी सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया।
'