गाजीपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच दो कालेजों में मतदान आज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पीजी कालेज व एसएस पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान की तैयारियां बुधवार की देर शाम तक पूरी कर ली गईं। दोनों कालेजों में आज यानी गुरुवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो दोपहर एक बजे तक चलेगा। मतदान के बाद मतगणना होगी। परिणाम की घोषणा करने के बाद तुरंत विजेता पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा। इस चुनाव को लेकर कालेज व जिला प्रशासन दोनों सजग है। एसएस पीजी कालेज में पिछले कई चुनावों में विवाद व मारपीट होता रहा है। ऐसे में प्रशासन इसे लेकर कुछ ज्यादा ही गंभीर है।
एसएस पीजी कालेज में बने 10 बूथ
पीजी कालेज में कुल 27 बूथ बनाए गए हैं, जिस पर नौ हजार 238 छात्र अपने मत का प्रयोग करेंगे। प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं एसएस पीजी कालेज के चुनाव अधिकारी डा. रामनगीना सिंह यादव ने बताया कि हमारे कालेज में कुल 10 बूथ बनाए गए हैं। यहां मतदान करने वाले छात्रों की संख्या 3625 है। इसमें 2344 छात्र व 1241 छात्राएं हैं।