गाजीपुर: खाने की थाली से दूर होने लगी सब्जी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पिछले दिनों हुई लगातार बारिश व बाढ़ से कई जगह पर सब्जी की खेती बर्बाद हो गई है। मंडी में आवक कम होने से इसका दाम डेढ़ से दो गुना बढ़ गया है। इसके चलते रसोई घरों का बजट गड़बड़ा गया है। यह अब गरीबों की थाली से सब्जी दूर होने लगी है।
महंगाई के चलते त्योहार के मौसम में लोगों का खाने का स्वाद फीका हो गया है। सब्जी का राजा आलू एक सप्ताह पूर्व बहरियाबाद बाजार सहित क्षेत्र के बाजार में 10 रुपये प्रति किग्रा बिक रहा था अब 16 रुपये हो गया है। पानी टंकी त्रिमुहानी के पास के सब्जी विक्रेता दिनेश ने बताया कि त्योहार पर अभी और दाम वृद्धि की संभावना है। कस्बा निवासी विनोद कुमार, जावेद व शोभा का कहना है कि सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि से घरेलू बजट गड़बड़ हो गया है। उन गरीबों का क्या होगा जो बमुश्किल से घरों का खर्च चलाते हैं।
सब्जियों के मूल्य सब्जी पहले अब
- प्याज 20 50
- लहसुन 120 200
- अदरक 80 200
- टमाटर 40 60
- हरा मिर्च 40 80
- भिडी 20 40
- बैगन 40 80
- लौकी 20 40
- नेनुआ 20 40
- परवल 40 80
- कोहड़ा 10 40
- मूली 40 80
- पालक 30 60