गाजीपुर: अंडरपास ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद रेल फाटक को बंद कर विभाग की ओर से तीन जगहों पर बनाए गए अंडरपास लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रहे हैं। सबसे ज्यादा समस्या किसानों को हो रही है। वाराणसी बलिया रेलमार्ग पर शहबाजकुली- यूसुफपुर स्टेशन के बीच कठउत गौसलाजमपुर मार्ग, ढोढ़ाडीह-करीमुद्दीनपुर के बीच राजापुर रायपुर मार्ग व करीमुद्दीनपुर बाजार के पास रेलवे की ओर से फाटक हटाकर अंडरपास बनाए गए हैं ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो। बावजूद समस्या और बढ़ गई है।
हालत यह है कि बीते माह हुई बारिश का पानी आज भी अंडर पास मार्ग पर जमा है। इससे वाहनों व पैदल आवागमन पूरी तरह से ठप है। ट्रैक्टर खेतों तक नहीं पहुंच रहे हैं। इससे खेतों की जोताई नहीं हो पा रही है। अश्वनी कुमार राय, श्याम बहादुर राय, कृपाशंकर राय, अशोक यादव, विश्राम पासवान, शिवपूजन पासवान आदि ने बताया कि बारिश होने पर अंडरपास पानी निकलना मुश्किल हो जा रहा है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाए।