Today Breaking News

गाजीपुर: अफजल की हत्या के दो आरोपितों ने किया आत्मसमर्पण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर कोतवाली क्षेत्र गोड़ा देहाती गांव में 11 दिन पूर्व दशहरा को आपसी रंजिश में चाकू मारकर युवक अफजल की हुई हत्या के मामले में शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दो आरोपित अजय उर्फ संजय उर्फ बंदेश बिद व दिनेश बिद ने आत्मसमर्पण कर दिया। जहां से न्यायालय ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

आरोप है कि बीते आठ अक्टूबर की रात करीब आठ बजे गोड़ा देहाती में स्थित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर के पास बैठे गोड़ा निवासी मोनू उर्फ अफजल व फुल्लनपुर गांव निवासी मुधीर बिद पर पुरानी रंजीश को लेकर आरोपितों ने लात-घूसों व चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल अफजल की मौत हो गई थी, जबकि मुधीर को उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया था। इस मामले में मृतक अफजल के पिता ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने एक नामजद आरोपित अभी बिद को उसी दिन धर-दबोचा था, जबकि अन्य फरार चल रहे थे। इन दो आरोपितों के कोर्ट में आत्म समर्पण करने के बाद अब भी पांच आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
'