Today Breaking News

गाजीपुर: बैंक के अंदर महिला से बीस हजार छीने, हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मेहनत की गाढ़ी कमाई जमा करने पहुंची एक महिला सेवराई के यूनियन में लूट का शिकार हो गई। बैंक के अंदर एक युवक ने उसे फार्म भरने के साथ बातों में उलझाते हुए रुपये पार कर दिए।महिला को भीड़ के बीच धक्का देकर युवक भाग निकला।महिला चीखी चिल्लाई लेकिन तब तक युवक फरार हो चुका था। सूचना पर चौकी इंचार्ज समेत पुलिसकर्मी बैंक पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसके बाद युवक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन पता नहीं चल पाया। पुलिस ने महिला से घटना की जानकारी और अब युवक की तलाश में जुट गई है।

रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव निवासी सरोज देवी पत्नि सुदामा सोमवार को यूनियन बैंक भदौरा में रुपये जमा करने पहुंची। वे अपने साथ बैंक खाता में बीस हजार रुपये जमा करने के लिए घर से लेकर आई हुई थी। बैंक में एक युवक से रुपया जमा करने का फार्म भरने के लिए कही युवक ने महिला का फार्म भरने के बाद उसके पास रखा बीस हजार रुपये जमा करने के लिए ले लिया और अंगुली का ठप्पा लगाने का बहाना रुपये लेकर बाहर आ गया। महिला को बैंक काउंटर पर भेजकर रुपये लेकर भाग निकला। 

महिला ने जब रुपये और युवक नहीं देखा तो चिल्लाने लगी और उसके पीछे दौड़ी। मगर वह भाग गया था। महिला को रोते देख भारी भीड़ जमा हो गई मौके पर सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मी भी पहुंच गए इस मामले की सत्यता को परखने के लिए शाखा प्रबंधक व पुलिस ने सीसी फुटेज खंगाला तो युवक का चेहरा पुरा जालसाजी करते हुए दिखाई दे रहा था । लेकिन युवक को कोई भी व्यक्ति पहचानने से इंकार कर दिया।

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित किए हैं। पुलिस चौकी इंचार्ज सेवराई ओंकार तिवारी ने बताया कि महिला द्वारा थाना में तहरीर नहीं दी है तहरीर के मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। शाखा प्रबंधक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की रुपया लेकर भागा युवक पेशेवर किस्म का प्रतीत होता है । सीसी फुटेज में उसका चेहरा तो दिखा रहा है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई । युवक द्वारा बैंक से कोई लेन-देन भी नहीं किया गया है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है पहले से ही उक्त महिला के साथ जालसाज युवक रास्ते से ही लगा हुआ था ।

'