Today Breaking News

गाजीपुर: हेरोइन बेचकर शौक पूरा करने वाले तीन तस्कर धराए

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के खिदिराबाद मोड़ के पास पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने रविवार की भोर नशीला पदार्थ बेचकर अपना शौक पूरा करने वाले तीन तस्करों को धर-दबोचा। तलाशी लेने पर उनके पास 470 ग्राम हेरोइन, चोरी की बाइक, एक 32 बोर का रिवाल्वर, एक 12 बोर का तमंचा, तीन कारतूस व दो खोखा बरामद हुआ। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपितों का चालान कर जेल भेज दिया।

कोतवाली परिसर में खुलासा करते हुए कोतवाल धनंजय मिश्रा ने बताया कि उपनिरीक्षक उदय शंकर मिश्रा के नेत़ृत्व में पुलिस टीम रौजा तिराहे के पास भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान स्वाट टीम प्रभारी धर्मवीर सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचकर बातचीत कर रहे थे। मुखबीर की सूचना के बाद दोनों संयुक्त खिदिराबाद मोड़ के पास हेरोइन बेचने जा रहे तस्करों का इंतजार करने लगी। 

तभी मोहम्मदपुर मोड़ की तरफ से एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई पड़े। पुलिस टीम ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें घेराबंदी करके दबोच लिया गया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि बाइक चोरी व नशीला पदार्थ बेचकर शौक पूरा करते हैं। आरोपितों ने बाइक वाराणसी से चोरी की गई थी। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक विजय यादव, मुन्ना लाल शर्मा, आशुतोष शुक्ला, हरिकिशुन प्रजापति, राणा प्रताप, रामप्रताप, विजय यादव, भाईलाल शामिल थे।

ये हुए गिरफ्तार
1- राजन यादव, कोटवा (थाना सरायलखंसी मऊ)
2- लालू पटेल, भड़सर (थाना बिरनो)
3- आनंद पाल, नरायनपुर (थान जंगीपुर)
'