Today Breaking News

गाजीपुर: केंद्र की टीम ने परखी विकास कार्यों की हकीकत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दो दिवसीय दौरे पर गाजीपुर आई केंद्रीय टीम ने शनिवार को मुहम्मदाबाद विकास खंड में विकास कार्याें की पड़ताल की। भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय से जुडी टीम ने राजापुर गांव का निरीक्षण किया। वहां पहुंचने के बाद गांव में कराए गए विकास कार्यों एवं स्वच्छता मिशन की गहन से जांच-पड़ताल की गई। खाामियों में सुधार की बात कहते हुए योजनाओं के समय से क्रियान्वयन की बात भी रखी।

शनिवार को पहुंची जांच टीम का नेतृत्व कर रहे कपिल चौधरी ने बताया की गाजीपुर जनपद के अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत आज प्रथम दिन वह मुहम्मदाबाद तहसील के राजापुर गांव पहुंचे हैं। उन्होंने पूरे गांव में साफ- सफाई एवं एलओबी में निर्मित शौचालयों की स्थलीय जांच की। राजापुर गांव के विकास कार्यों पर संतोष जताया और कुछ खामियां पर सुधार की बात कही। इसके अलावा स्वच्छता बनाए रखने के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन भी समय से करना बताया।

इस दौरान डीपीआरओ रमेश चंद्र उपाध्याय, सहायक विकास अधिकारी गंगासागर कुशवाहा, अभय गुप्ता, पंचायत सचिव सूर्यभान राय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अश्वनी राय सौरभ ,विप्लव ,अमर यादव आदि मौजूद रहे।
'