गाजीपुर: बालगृहों पर धमकी लखनऊ से आई टीम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर लखनऊ से आई नोडल द्वय की टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ रस्तीपुर बालिका बालगृह व बड़ागांव स्थित बालक बालगृह का औचक निरीक्षण किया। साफ-सफाई सहित छोटी-मोटी खामियां पाए जाने पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बच्चों से पूछताछ करने के बाद मीनू के अनुसार भोजन बनाने को कहा।
नोडल अधिकारी प्रीती त्रिपाठी व साधना गोस्वामी अपने साथ एसडीएम डा. वेदप्रकाश मिश्र व सीओ आरबी सिंह को साथ लेकर पहले रस्तीपुर स्थित स्व. शिवपूजन पाठक बालिका बालगृह पर पहुंचीं। उन्होंने स्टाक पंजिका, कर्मचारी उपस्थिति पंजिका व छात्र पंजिका का अवलोकन किया। पंजीकृत 21 में सभी बच्चे उपस्थित मिले। उन्होंने बच्चों से पूछताछ की। इसके बाद टीम बड़ागांव स्थित भोलानाथ मिश्र बालगृह बालक पर पहुंची।
यहां भी उन्होंने अभिलेख खंगाला तैनात 14 में 11 कर्मचारी मिले। दो कर्मचारी की नाइट ड्यूटी थी। एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला। केंद्र में रहने वाले बालकों से बातचीत करने के बाद टीम ने दोनों जगहों पर कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया। यहां कुल 11 बालक थे। उन्होंने बालकों से उनके घर के साथ ही यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। कहा कि मीनू के अनुसार भोजन बच्चों को उपलब्ध कराया जाए। नोडल अधिकारी द्वय ने कहा कि वे जांच रिपोर्ट शासन को भेजेंगी।