गाजीपुर: छात्र संघ के चुनाव में चार प्रत्याशियों का नामांकन खारिज करने के लिए एलआईयू पुलिस ने लिखा कालेज प्रशासन को पत्र
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर छात्र संघ के चुनाव में अपराधिक गतिविधियों ने लिप्त होने के कारण पीजी कालेज गोराबाजर के दो प्रत्याशियों का और सहजानंद महाविद्यालय के दो प्रत्याशियों को पर्चा खारिज करने का एलआईयू पुलिस ने कालेज प्रशासन को पत्र लिखा है। एलआईयू इंस्पेक्टर सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि पीजी कालेज गोराबाजार के पुस्तकालय मंत्री पद के लिए प्रत्याशी श्रीकांत कुमार पुत्र सुदर्शन राम के खिलाफ धारा 147, 323, 504,506,452 आईपीसी के अंतर्गत नोनहरा थाने में मुकदमा दर्ज है।
वहीं कृषि संकाय पद के लिए अनिल सिंह यादव पुत्र नंदलाल यादव के खिलाफ कासिमाबाद थाने में धारा 393, 504 के तहत मुकदमा दर्ज है। इसी क्रम में सहजानंद पीजी कालेज के प्रत्याशी संदीप यादव पुत्र कन्हैया सिंह यादव के खिलाफ मुहम्मदाबाद थाने में धारा 147, 148, 323, 325, 504, 427 तथा अध्यक्ष पद का प्रत्याशी पुष्पेंद्र यादव पुत्र बृजभूषण यादव के खिलाफ मुहम्मदाबाद थाने में धारा147, 148, 323, 325, 504, 427 मुकदमा दर्ज है। सूत्रों के अनुसार सहजानंद पीजी कालेज के अध्यक्ष पद का प्रत्याशी पुष्पेंद्र यादव को कालेज के चुनाव अधिकारी व प्राचार्य व क्षेत्राधिकारी सदर, एसडीएम सदर ने चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है।