गाजीपुर: हैंडपंप के पानी में आ रही मिट्टी के तेल की महक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर थाना क्षेत्र के भुजहुआं गांव में कामेश सिंह के हैंडपंप से पिछले दो दिनों से पानी में मिट्टी के तेल की महक आने से घर वाले परेशान हो गए हैं। कामेश सिंह ने डायल-100 सहित संबंधित अधिकारियों को सूचना देकर पानी की जांच कराने की मांग की है। घर वाले पीने की पानी के लिए दूसरे के घरों पर आश्रित हो गए हैं। कामेश का कहना है कि अपने नवनिर्मित मकान के लिए मैंने 180 फीट गहरी बोरिग कराई और शुद्ध पानी मिलने पर 120 फीट पाइप डालकर पिछले चार माह से पानी इस्तेमाल किया जा रहा था कि अचानक शनिवार की रात पानी में मिट्टी के तेल की महक आने लगी। सूचना पर जिलाधिकारी ने डीएसओ को जांच कराने का निर्देश दिया। डीएसओ के निर्देश पर सैदपुर सप्लाई इंस्पेक्टर विजय कुमार पाल ने मौके पर पहुंचकर हैंडपंप के पानी का नमूना लिया। बताया कि पानी के सैंपल को दीनदयाल नगर पेट्रोलियम डिपो भेजकर जांच करायी जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।