गाजीपुर: जनता के साथ कुशल व्यवहार रखें पुलिसकर्मी : एसपी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, दिलदारनगर पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी ने सोमवार की शाम स्थानीय थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर में निर्माणाधीन आरक्षी बैरक को देखा। इसके बाद पत्र-पत्रवालियों का निरीक्षण कर कानून-व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त करने, फरियादियों की समस्याओं को सुनने एवं जनता के साथ कुशल व्यवहार रखने का निर्देश मातहतों को दिया। वहीं थाना प्रभारी जयश्याम शुक्ला को प्रतिदिन बैंक चेकिग, पिकेट ड्यूटी और पेट्रोलिग सहित अन्य कार्यों को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण उपरांत मीडिया से मुखातिब पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी थानों पर तैनात उपनिरीक्षक सीसीटीएनएस का उपयोग नहीं कर रहे हैं। वह अपने सहयोगियों के सभी कार्य करा रहे हैं।
इसलिए जिला मुख्यालय से सीसीटीएनएस हेड आपरेटर द्वारा उन्हें सिस्टम पर बैठाकर ट्रेनिग दी गई ताकि वह सभी कार्य अपने आप कर सकें। क्योंकि पुलिस के सभी कार्य सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिग एंड नेटवर्क सिस्टम) के माध्यम से होने लगे हैं। वही आगामी नवंबर माह में अयोध्या राम मंदिर को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा सुनाए जाने वाले फैसले को लेकर हम लोग अभी से कार्य शुरू कर दिए हैं। प्रत्येक थानों में विभिन्न धर्मों के प्रभावशाली लोगों के साथ बैठक कर टीम गठन करने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया है। ताकि टीम के लोग सामंजस्य बनाकर कार्य करें। आगामी डाला छठ पर्व पर घाटों पर सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है। ताकि व्रती महिलाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ला, थाना निरीक्षक जयश्याम शुक्ला, उपनिरीक्षक सतेंद्र भाई पटेल, सुरेश मिश्रा, इन्द्रकांत मिश्रा आदि रहे।