गाजीपुर: स्वयंसेवक संघ का प्रशिक्षण लेकर देश सेवा के नवनिर्माण की ली शपथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात स्थानीय बापू महाविद्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का प्रशिक्षण रविवार को ध्वज प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ। सैदपुर जिले के सादात खंड में छ: ब्लाकों व एक नगर के 52 स्वयं सेवकों न इस शिविर में बौद्धिक व शारीरिक प्रशिक्षण लेकर देश के नवनिर्माण की शपथ ली। जिला प्रचारक डा. सुरेश ने प्रशिक्षित स्वयं सेवक का उनके व्यक्तित्व निर्माण को गढ़ते हुए बौद्धिक व शारीरिक प्रशिक्षण देते हुए आह्वान कि जो कुछ भी आप विगत सात दिनों में सीखें हैं। उसे समाज व राष्ट्रहित में उपयोग करें। प्रशिक्षार्थियों को परिचय योग, दंड युद्ध सहित संघ के नीतियों व रीतियों आदि से परिचित कराया गया। इसमें सत्येंद्र, प्रशांत, नितिन, अंजुमन सहित सर संघ चालक पारसनाथ राय, आनंद, डा. नागेंद्र सिंह, व्यवस्था प्रमुख अजय प्रताप, देवीशरण पांडेय, अजय विश्वकर्मा आदि थे।