Today Breaking News

गाजीपुर: पीजी कालेज से बिट्टू सिंह कुशवाहा होंगे अभाविप के अध्यक्ष प्रत्याशी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर जिले की जिला समिति बैठक रायगंज स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें पीजी कालेज व स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज में होने वाले छात्रसंघ चुनाव पर चर्चा कर परिषद के बैनर व समर्थन में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम पर निर्णय लिया गया। काशी विभाग संयोजक कामदेश्वर सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष कि भाति इस वर्ष भी परिषद जिले के तीनों महाविद्यालयों में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में बड़े पदों पर अपने संगठन के कार्यकर्ताओं को चुनाव में भागीदारी के लिए प्रत्याशी बनाएगी। विद्यार्थी परिषद सतत् छात्रहितों में कार्य करने वाला विद्यार्थियों का संगठन है। परिषद हर वर्ष छात्रसंघ के महत्वपूर्ण पदों पर चुनाव जीतता रहा है। 

पीजी कालेज इकाई अध्यक्ष सत्यव्रत तिवारी ने बताया कि 13 अक्टूबर को कॉलेज इकाई की बैठक में चुनाव पर चर्चा की गई थी जिसमे कई पदों के प्रत्याशियों ने परिषद के बैनर से चुनाव लड़ने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा किया था। जिसे कालेज इकाई ने  जिला समिति को समक्ष दिया। जिला समिति की बैठक में पीजी कालेज से अध्यक्ष पद हेतु बिट्टू सिंह कुशवाहा, कृषि संकाय सुधांशु रंजन पांडेय, विज्ञान संकाय नागेंद्र कुशवाहा, कला संकाय विकाश कुशवाहा व स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज से पुस्तकालय मंत्री कृष्ण कुमार बिन्द को संगठन की ओर से चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की गई। इस दौरान डॉ इंदीवर रत्न पाठक, डॉ शैलेन्द्र सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, सारँग राय, अवनीश प्रताप सिंह, वैभव सिंह, राजू कुमार, विकाश कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, प्रिंस प्रताप सिंह, शुभम साहू आदि लोग उपस्थित रहे।
'