गाजीपुर: पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में कार्यक्रम कर किया जा रहा है महात्मा गांधी के सपनो को साकार- डा. संगीता बलवंत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र गाजीपुर मे 2 अक्टूबर से प्रारम्भ गांधी संकल्प पदयात्रा आज लगातार दूसरे दिन गाजीपुर सदर विधानसभा मे नन्दगंज व करंडा मंडल के विभिन्न गांवों मे गांधी जी के सपनो को साकार करने के लिए लोगों को उनके विचारों, भावनाओं से अवगत कराते हुए प्रेरित किया। दूसरे दिन की पदयात्रा शुक्रवार की प्रातः नन्दगंज बाजार से प्रारम्भ हुई जहाँ स्वच्छता एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। ततपश्चात पदयात्रा मा विधायक डा संगीता बलवंत के नेतृत्व सौरम, सबुआ में पहुँची जहाँ स्वच्छता के प्रति जनजागरण का कार्यक्रम किया गया।
इसके उपरांत यात्रा चोचकपुर बाजार में पहुँचीं जहाँ लोगों को कपड़े का थैला देकर , बाजार में खरीदारी के लिए कपड़े के थैले का ही इस्तेमाल करने की सलाह दिया गया। इसके बाद यात्रा सोनहरिया, खिदिरपुर, विरापार, ब्रह्मानपुरा पहुँची जहाँ रामलीला मैदान में स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। इसके बाद यात्रा मैनपुर पहुँची जहाँ जनसंवाद का कार्यक्रम किया गया। जिसको संबोधित करते हुए सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे भारत में विभिन्न कार्यक्रम चला कर कराया जा रहा है।
देश के प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता से पूरे भारत में बीमारियों को भगाने का संकल्प किया है। क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश आज विश्व पटल पर परम वैभव की ओर अग्रसर है। पद यात्रा मे जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, पदयात्रा के जिला संयोजक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, अमरेश गुप्ता, अखिलेश सिंह, भानू प्रताप जायसवाल, हरेंद्र यादव, मयंक जायसवाल, पवंजय पांडेय, मनोज बिन्द, गोपाल राय, शशिकान्त गिरी, राजकुमार चौबे, नीतीश दुबे, विनीत शर्मा, चंदन बिन्द, दारा, दिनेश सिंह, मुरली कुशवाहा, सुरेश बिंद,धनेश्वर बिंद,आदि लोग उपस्थित रहे।